Monday, July 24, 2017-2:51 PM
जालंधरः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज LYF C459 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 4,699 रुपए रखी है। इस स्मार्टफोन में 4जी VoLTE के साथ USB ऑन-द-गो सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही यूजर्स अपने फोन को USB पेन ड्राइव से भी कनेक्ट कर फोटो, म्यूजिक और फिल्म भी शेयर कर सकते है।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
LYF C459 में 4.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर है। लाइफ C459 स्मार्टफोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन, 6X डिजिटल जूम और क्रिएटिव फिल्टर्स वाला रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2-मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन, 6X डिजिटल जूम और क्रिएटिव फिल्टर्स वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है। लाइफ C459 स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।