Monday, July 24, 2017-2:14 PM
जालंधर - कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी 'जे' सीरीज़ का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट भारत में लांच कर दिया है। जिसकी कीमंत 11,490 रुपए है। सैमसंग के ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर (1920 x 1080)फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर व प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करी है।