IPL फैंस के लिए रिलायंस जियो लाया 251 रुपए का नया रिचार्ज प्लान, मिलेगा 102GB डाटा

  • IPL फैंस के लिए रिलायंस जियो लाया 251 रुपए का नया रिचार्ज प्लान, मिलेगा 102GB डाटा
You Are HereGadgets
Monday, April 15, 2019-2:21 PM

गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो ने IPL फैंस के लिए नया डाटा प्लान पेश कर दिया है। इस पैक की कीमत 251 रुपए रखी गई है और इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा और कुल मिला कर 102GB डाटा का यूजर्स 51 दिनों में इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आप माई जियो एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसे एक्टिवेट करने से पहले आप यह जान लें कि यह सिर्फ डाटा ओनली प्लान है यानी इसमें यूजर्स को सिर्फ डाटा ही मिलेगा। वहीं किसी भी तरह के वॉइस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। जो यूजर्स कॉलिंग बेनिफिट्स चाहते हैं उनके लिए 198 रुपए और 398 रुपए का रिचार्ज पैक पहले से ही उपलब्ध है। 

  • आपको बता दें कि जियो ने इससे पहले एक 1,999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को भी पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 180 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहक को 125GB हाई स्पीड डाटा मिलता है। वहीं हर दिन यूजर्स को फ्री वॉइस कॉल्स व 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 199 रुपए और 499 रुपए के प्लान पेश किए थे। इनमें कम्पनी रोजाना 1GB डाटा बैनिफिट दे रही थी। जिसके बाद अब रिलायंस जियो ने IPL फैंस के लिए नया क्रिकेट डाटा प्लान पेश कर दिया है। 


Edited by:Hitesh

Latest News