रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका, बंद हो गया डेली 2GB डाटा वाला यह लोकप्रिय प्लान

  • रिलायंस जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका, बंद हो गया डेली 2GB डाटा वाला यह लोकप्रिय प्लान
You Are HereGadgets
Monday, May 11, 2020-11:00 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है, ऐसे में निजी कंपनियों के कर्मचारी घरों से ऑफिस का काम कर रहे हैं। ऐसे तनावपूर्ण समय में रिलायंस जियो ने अपने 251 रुपये वाले लोकप्रिय 4G डाटा वाउचर को बंद कर दिया है, जिसमें कम्पनी अब तक 51 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डाटा ऑफर कर रही थी। यह प्लान यूजर्स को लॉकडाउन पीरियड के दौरान काफी पसंद आ रहा था। अब इस प्लान को नई कैटिगरी में लाया गया है।

इस कैटिगरी में अब यह प्लान हुआ उपलब्ध

251 रुपये वाले प्लान को अब 4G डाटा वाउचर सेक्शन की बजाय 'वर्क फ्रॉम होम पैक्स' में ऑफर किया जा रहा है। पैक में अब डेली 2जीबी डाटा की बजाय अनलिमिटेड 50जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान को अब आप मौजूदा प्लान के साथ अडिशनल डाटा बैनिफिट लेने के लिए उपयोग कर सकेंगे। इसमें कोई फ्री SMS की सुविधा ऑफर नहीं होगी।

PunjabKesari

जियो के पास अभी भी हैं ये 4G डेटा वाउचर

पैक की कीमत

अब इतना मिल रहा डाटा

पहले इतना मिलता था डाटा

11 रुपये

800 एमबी

400 एमबी

21 रुपये

2 जीबी

1 जीबी

51 रुपये

6 जीबी

3 जीबी

101 रुपये

12 जीबी

6 जीबी

  • जानकारी के लिए बता दें कि लिस्ट में दिखाए गए पैक्स के साथ जियो आपको नॉन-जियो नंबर पर कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स भी मुहैया करवाएगी।

Edited by:Hitesh

Latest News