iPhone 12 में Apple देगी सबसे पावरफुल बैटरी, iPhone 11 से कम होगी कीमत

  • iPhone 12 में Apple देगी सबसे पावरफुल बैटरी, iPhone 11 से कम होगी कीमत
You Are HereGadgets
Monday, May 11, 2020-11:14 AM

गैजेट डैस्क: Apple iPhone 12 की लॉन्चिंग जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे ही इससे जुड़े लीक्स भी सामने आ रहे हैं। अब आईफोन 12 की बैटरी के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 12 में एप्पल 4400mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी देगी। इससे पहले कम्पनी iPhone 11 Pro Max में 4000mAh (3969 mAh) की बैटरी दे चुकी है।

iPhone 12 एप्पल का पहला 5G फोन होगा, जिसकी लॉन्चिंग इसी साल की जाएगी। इससे पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि OLED स्क्रीन वाले नए एप्पल आईफोन 12 की कीमत $649 (लगभग 49 हजार रुपये) से शुरू होगी। जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत $749 (करीब 56 हजार रुपये) होगी। वहीं दोनों बड़े मॉडल्स आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स की कीमत लगभग $999 (करीब 75 हजार रुपये) और $1,099 (करीब 83 हजार रुपये) होगी।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है iPhone 12

  • एप्पल iPhone 12 में कम्पनी A14 बायोनिक प्रोसेसर देगी।
  • इस सीरीज़ के तहत कम्पनी चार मॉडल लॉन्च करेगी जिनके डिस्प्ले साइज अलग-अलग होंगे।
  • आईफोन 12 में 5.4 इंच की स्क्रीन, आईफोन 12 Plus में 6.1 इंच की स्क्रीन, आईफोन 12 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन और आईफोन 12 Pro Max में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।
  • इनमें से दो iPhone मॉडल्स में ड्यूल रियर कैमरा, LCD स्क्रीन और पतला एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, दो अन्य मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा, OLED स्क्रीन और स्टेनलैस स्टील मिडल फ्रेम का इस्तेमाल होगा।
  • इन्हें अक्टूबर में बाजार में उतारा जाएगा।

Edited by:Hitesh

Latest News