जियो ने लांच किया पहला भारतीय ब्राउजर, जानें इसमें क्या है खास

  • जियो ने लांच किया पहला भारतीय ब्राउजर, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Monday, January 7, 2019-11:31 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम कंपनी जियो ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने वेब ब्राउजर को लांच कर दिया है। इसका नाम जियो ब्राउजर है और कंपनी ने कहा है कि ये ब्राउजर काफी लाइट, तेज और इस्तेमाल करने में आसान है। यूजर्स इस ब्राउजर की मदद से लेटेस्ट वीडियो और न्यूज पढ़ सकते हैं। हालांकि ये एप फिलहाल iOS पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे जल्द ही iOS के लिए भी लांच किया जा सकता है।

PunjabKesari
कंपनी का कहना है कि भारतीय यूजर्स को देखते हुए इस ब्राउजर को लांच किया गया है। यूजर्स इस दौरान लोकल न्यूज कैटेगरी को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसमें आप सीधे किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहीं प्राइवेट ब्राउजिंग की मदद से इंकॉग्निटो ब्राउजिंग को भी चुन सकते हैं।

PunjabKesariवहीं डेवलपर्स ने भी डाउनलोड और हिस्ट्री मैनेज करने का भी ऑप्शन दिया है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स के ये भी ऑप्शन दे रहा है जहां आप एप के भीतर ही कमेंट कर सकते हैं। वहीं ब्राउजर 8 भारतीय भाषाओं में आता है, जिसमें हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलेगु, मल्यालम, कन्नड़ और बंगाली शामिल हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News