रिलायंस जियो का यूजर बेस पहुंचा 18 करोड़ के पार: रिपोर्ट

  • रिलायंस जियो का यूजर बेस पहुंचा 18 करोड़ के पार: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, June 10, 2018-8:21 PM

जालंधर- टेलीकॉम इंडस्ट्री मेें अपने किफायती प्लांस से तहलका मचा के रख देने वाली कंपनी रिलायंस जियो की सालाना रिपोर्ट में नए यूजर बेस का खुलासा किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने मार्च 2018 तक 186.6 मिलियन (साढ़े 18 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर की नई उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं अभी हर जियो सब्सक्राइबर औसतन 9.7 जीबी डाटा, 716 मिनट वॉयस कॉल और 13.8 घंटे की वीडियो खपत हर महीने करता है।'

 

PunjabKesari

 

रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो, दुनिया की सबसे बड़ी और तेजी से बढ़ने वाला मोबाइल डेटा नेटवर्क है। दुनिया को चौंका देने वाली जियो ने अपनी शुरुआत के पहले ही साल में मुनाफा देकर हमें गर्व की अनुभूति दी।'

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा दावा किया गया कि जियो की औसतन डाउनलोड स्पीड 17.9 एमबीपीएस रही, जो किसी भी दूसरी कंपनी के नेटवर्क स्पीड की तुलना में दोगुनी है। बता दें कि दिसंबर 2017 तक Jio का यूजर बेस 160.1 मिलियन (16 करोड़ से ज्यादा) था। 


Latest News