रिलायंस जियो खरीदेगी आरकॉम के वायरलेस असेट्स

  • रिलायंस जियो खरीदेगी आरकॉम के वायरलेस असेट्स
You Are HereGadgets
Saturday, December 30, 2017-2:50 PM

जालंधर- टेलीकाम कंपनी जियो ने आरकॉम) के स्पेक्ट्रम, मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क सहित अन्य मोबाइल बिजनस असेट्स खरीदने का सौदा किया है। जियो ने बयान में कहा गया है कि जियो या उसकी नामित इकाइयां इस सौदे के तहत आरकॉम और उसकी सम्बद्ध इकाइयों से चार कैटिगरीज- टावर, ऑप्टिक्ल फाइबर केबल नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और मीडिया कनवर्जेंस नोड्स (एसीएन) असेट्स खरीदेगा।

 

इसके अलावा जियो ने कहा कि ये असेट्स रणनीतिक महत्व के हैं और इससे जियो द्वारा वायरलैस और फाइबर टु होम समेत उद्यम सेवाओं की बड़े पैमाने पर शुरुआत में मदद मिलेगी। बता दें कि इस सौदे को मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। आरकॉम लगभग 45 हजार करोड़ रुपए के भारी बोझ से दबा है और लंबे समय से इसे चुकाने के प्रयासों में लगा हुआ है।


 


Latest News