वेब पर जल्द दिखेगा फोटो शेयरिंग एप्प स्नैपचैट

  • वेब पर जल्द दिखेगा फोटो शेयरिंग एप्प स्नैपचैट
You Are HereGadgets
Saturday, December 30, 2017-2:36 PM

जालंधरः मशहूर फोटो शेयरिंग और मैसेजिंग एप्प स्नैपचैट इन दिनों अपने यूजर्स के लिए नए तोहफा लाने की तैयारी कर रही है।  दरअसल, इन दिनों स्नैपचैट अपनी स्टोरीज को अब वेब पर भी लाने की टेस्टिंग कर रहा है। इसके अलावा पचैट एक नया प्रॉडक्ट 'Stories Everywhere' डिवेलप कर रहा है, जिसका उद्देश्य इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक या ट्विटर की तरह ऐप के अलावा अन्य प्लैटफॉर्म पर ले जाना है।

 

इस बदलाव के बाद स्नैपचैट यूजर्स की संख्या में भारी बढ़ोतरी की भी उम्मीद है। स्नैपचैट अपने प्लैटफॉर्म से अन्य प्लैटफॉर्म्स पर विडियो शेयर करने के लिए भी टेस्टिंग कर रहा है। इसमें एक वेब प्लेयर का इस्तेमाल किया जाएगा, जोकि यूजर्स के साइन अप और ऐप डाउनलोड करने के लिए भी कहेगा। 


Latest News