Saturday, December 30, 2017-12:36 PM
जालंधरः प्लूटो ने भारत में अपना नया बिटकॉइन प्लूटो एक्सचेंज एप्प लांच कर दिया है। यह एप्प देश का पहला बिटकॉइन एप्प है। इस एप्प के जरिए लोग आसानी से वर्चुअल करेंसी का लेनदेन मोबाइल से आसानी से हो सकेगा। वहीं, मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से बिटकॉइन खरीद और बेच सकेंगे।
बता दें कि आमतौर पर लेनदेन के लिए बिटकॉइन पते का इस्तेमाल होता है लेकिन इस एप्प के जरिए मोबाइल नंबर से लेनदेन होगा। इस एप्प से आपको पेमेंट और पेमेंट से जुड़े सभी सवालों के जवाब भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इसके जरिए जालसाजी करना मुश्किल है। लेकिन यहग एप्प अभी प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है।