Zoom को टक्कर देने के लिए Reliance Jio जल्द लॉन्च करेगी JioMeet वीडियो कॉलिंग एप्प

  • Zoom को टक्कर देने के लिए Reliance Jio जल्द लॉन्च करेगी JioMeet वीडियो कॉलिंग एप्प
You Are HereGadgets
Friday, May 1, 2020-11:57 AM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के चलते लोग सबसे ज्यादा गूगल मीट्स और जूम एप्प का उपयोग कर रहे हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए टेलिकॉम कम्पनी जियो अपनी वीडियो कॉलिंग JioMeet एप्प को पूरे देश में लॉन्च करने वाली है। इस एप्प के जरिए स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है।

आपको बता दें कि JioMeet फ्री प्लान पर पांच यूजर्स को सपॉर्ट करती है और इसके बिजनस प्लान की मदद से 100 यूजर्स तक एक कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा जियो की इस सर्विस पर ईमेल्स और ओटीपी-बेस्ड लॉग-इन मीटिंग्स भी ऑफर की जा सकती हैं।

PunjabKesari

चलाने में होगी आसान

  • इस एप्प के जरिए गेस्ट्स को सिंपल कॉन्फ्रेंस लिंक की मदद से इनवाइट किया जा सकता है।
  • यूजर्स क्रोम ब्राउजर की मदद से मीटिंग्स जॉइन कर सकते हैं।
  • कॉल के दौरान भी ऑडियो या वीडियो मोड में टॉगल किया जा सकता है।

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News