iPhone में शामिल होगा नया फीचर, मास्क लगा होने पर भी नए तरीके से अनलॉक होगा फोन

  • iPhone में शामिल होगा नया फीचर, मास्क लगा होने पर भी नए तरीके से अनलॉक होगा फोन
You Are HereGadgets
Friday, May 1, 2020-1:57 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने iPhone को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करती रहती है। कोरोना वायरस के डर से इस वक्त लोग मास्क लगा कर घूम रहे हैं, जिससे फोन के फेस ID को ओपन करने में उन्हें समस्या हो रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले समय में मास्क लगा होने पर भी Face ID फीचर यूजर को सीधे पासकोड एंटर करने का विकल्प देगा और फेसआईडी को स्किप कर देगा। यह नया बदलाव यूजर्स को iOS 13.5 के लेटेस्ट डिवेलपर बीटा वर्जन में देखने को मिलेगा। एप्पल की ओर से नया फीचर कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लाया जा रहा है, जब ज्यादातर लोगों को मास्क लगाने और वायरस से बचाव करने की सलाह दी गई है।

जल्द मिलेगा अपडेट

एप्पल अगले कुछ दिनों में सभी के लिए iOS 13.5 अपडेट जारी कर सकती है। कई डिवैल्पर्स ने इस नए फीचर की तारीफ भी की है, जिसकी मदद से बिना मास्क उतारे उन्हें डिवाइस अनलॉक करने का आसान ऑप्शन मिल जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News