iPhone SE 2 की टक्कर में गूगल लाएगी किफायती Google Pixel 4a, मई के आखिर में हो सकता है लॉन्च

  • iPhone SE 2 की टक्कर में गूगल लाएगी किफायती Google Pixel 4a, मई के आखिर में हो सकता है लॉन्च
You Are HereGadgets
Friday, May 1, 2020-2:18 PM

गैजेट डैस्क: गूगल अपने नए अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 4a को मई के आखिर में ऑफिशली लॉन्च कर सकती है। वोडाफोन के इंटर्नल डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, जर्मनी में इस स्मार्टफोन की सेल 22 मई से शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि एप्पल द्वारा अपने किफायती iPhone SE 2 को लॉन्च कर देने के बाद गूगल अब अपना सस्ता Pixel 4A बाजार में उतारेगी। यह गूगल का दूसरा सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। इससे पहले कम्पनी गूगल पिक्सल 3a लॉन्च कर चुकी है।

  • आपको बता दें कि कम्पनी अपनी गूगल I/O डिवैल्पर्स कॉन्फ्रेंस में यह फोन बाजार में उतारने वाली थी जिसे कि कोविड 19 के चलते कैंसल कर दिया गया था।

इतनी हो सकती है कीमत

गूगल के इस बजट फोन की कीमत सामने आ चुकी है। यह फोन 399 डॉलर यानी लगभग 30,500 रुपये के प्राइस टैग के साथ आएगा।

फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

गूगल के Pixel 4A स्मार्टफोन में 5.81 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह फोन स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया होगा। इस फोन को पावर 3,080mAh की बैटरी देगी। इसे 6GB रैम के साथ 64GB और 128GB इंटर्नल स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News