कई फस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ Renault ने लॉन्च किया Kwid का RXL 1.0L वेरिएंट

  • कई फस्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ Renault ने लॉन्च किया Kwid का RXL 1.0L वेरिएंट
You Are HereGadgets
Monday, July 6, 2020-4:10 PM

ऑटो डैस्क: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने भारत में अपनी लोकप्रिय कार Kwid के RXL 1.0L वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Kwid RXL के MT वर्जन की कीमत 4.16 लाख रुपये और AMT वर्जन की कीमत 4.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। वहीं यह कार 6 कलर ऑप्शन्स ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, रेड, आईस कूल, ब्रोंज,और इलेक्ट्रिक ब्लू में उपलब्ध की जाएगी। इसके साथ कंपनी 5 साल और 100,000 किलोमीटर तक की वारंटी का भी विकल्प दे रही है।

इस सेगमेंट में पहली बार मिले ये फीचर्स:

1. कंपनी ने Kwid के RXL 1.0L वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

2. सेगमेंट में पहली बार LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिला है।

3. इसके अलावा एक फ्लोर कंसोल माउंटेड AMT डायल, वन-टच लेन चेंज इंडिकेटर और स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

4. इस कार में 279 लीटर की बूट स्पेस मिलेगी।

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान:

Kwid के इस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS और EBD), ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर व को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

खरीदारी के तीन महीनें बाद से शुरू कर सकते हैं EMI:

वर्तमान में रेनो अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी लेकर आई है जिनमें Buy Now Pay later योजना भी शामिल है। इसके तहत आप कार आज ही खरीद सकते हैं लेकिन तीन महीने बाद से अपनी EMI का भुगतान शुरू कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ डीलरशिप, रेनॉल्ट इंडिया की वेबसाइट या माय रेनों एप्प के जरिए लिया जा सकता है। भारतीय बाजार में Renault Kwid RXL 1.0L वेरिएंट, Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki S-Presso और Datsun Redi-Go को टक्कर देगी।  


Edited by:Hitesh

Latest News