भारत में Riversong ने लांच किए दो नए ब्लूटूथ स्पीकर

  • भारत में Riversong ने लांच किए दो नए ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-3:30 PM

जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी Riversong भारत का सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्ट गैजेट ब्रांड है और इसने बाजार में हाई डेफिनेशन साउंड कैटेगरी प्रोडक्ट लांच किए हैं, जोकि वैल्यू फॉर मनी रेंज में आते हैं। वहीं कंपनी ने अपने दो नए ब्लूटूथ स्पीकर लांच किए हैं। Fusion और Aqueous नामक ये दोनों ब्लूटूथ स्पीकर एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे।

 

PunjabKesari

Fusion

Fusion ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 2,299 रुपए है और इसके फीचर्स की बात करें तो इसे आप घड़ी, रेडियो और ब्लूटूथ स्पीकर की तरह एक साथ उपयोग कर सकते हैं। यह लगभग प्रत्येक व्यक्ति के लिए 8W आउटपुट लाता है। यह शानदार ऑडियो गुणवत्ता, स्टाइलिश और वाटरप्रूफ डिजाइन से बना है। इसके अलावा स्पीकर से 33 फीट की दूरी से भी काम करता है और इसमें अलार्म, ओएलईडी डिसप्ले और हैंड्सफ्री कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है।

PunjabKesari

Aqueous

Aqueous ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,999 रुपए है और यह मिड-रेंज ब्लूटूथ स्पीकर है जो आपको 10W का साउंड पैदा करता है। इसके अलावा स्पीकर में V4.2 ब्लूटूथ वर्जन, सहायक केबल, वॉटरप्रूफ फीचर और हैंड्सफ्री कॉलिंग आउटपुट फीचर्स को भी शामिल किया गया है। 


Latest News