भारत में Google ने शुरू किया SecurityCheckKiya कैंपेन

  • भारत में Google ने शुरू किया SecurityCheckKiya कैंपेन
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-4:07 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपने वेब यूजर्स के अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए SecurityCheckKiya कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के जरिए कंपनी 3 आसान स्टेप्स के जरिए सिक्योरिटी चेकअप कर रहा है। इसका मकसद यूजर्स को इंटरनेट सेफ्टी के प्रति जागरूक करना है। इसके बारे में गूगल ने ब्लॉग में लिखा है, 'जिस तरह हम बार-बार घर से निकलते समय सोचते हैं कि मैंने दरवाजा लॉक किया है या नहीं ठीक उसी तरह अब यह सोचने का वक्त आ गया है कि इंटरनेट पर आपने अपनी सिक्योरिटी चेक किया क्या?'

 

इस सिक्योरिटी चैक कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए अाप g.co/securitycheckup अपनी वेब सिक्योरिटी को चैक कर सकते हैं। जिसमें गूगल ने यूजर्स को ऑनलाइन सेफ्टी के लिए 3 तरीके बताए हैं।

1.  अकाउंट हाइजैक होने से बचाने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस और जीमेल यूजर्स के लिए 'गूगल सिक्यूरिटी' पर क्लिक कर अकाउंट की एक्टिविटी चेक कर सकते हैं।

2. गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाले एप्प को स्कैन और चेक करें।

3. अगर एंड्रॉयड डिवाइस खो जाती है, तो "Find My Device" एप्प के जरिए डिवाइस की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।


Latest News