अमेजन इंडिया ने शुरू की यूपीआई से पेमेंट की सुविधा

  • अमेजन इंडिया ने शुरू की यूपीआई से पेमेंट की सुविधा
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-8:08 PM

जालंधर- ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी मोबाइल एप्प में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को एड किया है। हांलाकि यूपीआई पेमेंट मेथड 10,000 रुपए और उससे कम के लिए उपलब्ध है। इस नए मेथड को आप दूसरे पमेंट मेथड जैसे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ईएमआई, और कैश ऑन डिलिवरी के साथ ही देख पाएंगे।

 

अमेजन इंडिया की मोबाइल एप्प या मोबाइल साइट से यूजर्स को UPI पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने ऑर्डर को कार्ट में एड करना होगा। इसके बाद एक बार चुने जाने पर, यूपीआई आईडी-लिंक मोबाइल एप्प से यूपीआई आईडी की जांच करनी होगी।

 

वहीं बताया जा रहा है कि यदि आप अपने प्रोडेक्ट पर रिफंड लेते हैं जो अमेजन बैंक अकाउंट लिंक यूपीआई आईडी पर पैसों को क्रेडिट कर देगा और यह रिफंड दो से चार बिजनेस डे में आ जाएगा।


Latest News