वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का पता लगाएगा रोडसाइड सैंसर

  • वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का पता लगाएगा रोडसाइड सैंसर
You Are HereGadgets
Sunday, August 18, 2019-2:26 PM

गैजेट डैस्क : मौजूदा समय में सड़क पर वाहनों द्वारा अधिक स्पीड व ज्यादा शोर फैलाने पर डिवाइसिस के जरिए इसका पता लगाया जाता है, लेकिन अब एक ऐसे सैंसर को तैयार किया गया है जो वाहनों द्वारा प्रदूषण फैलाने पर इसका भी पता लगा लेगा। 

  • इस खास तरह के सैंसर को ऑस्ट्रिया की ग्रैज यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नोलॉजी के रिसर्चर्स द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने इसे CARES (सिटी एयर रिमोट एमिशन सैंसिंग) प्रोजैक्ट के तहत बनाया है। 

कैमरे से अटैच हो सकता है यह सैंसर

रिपोर्ट के मुताबिक इस सैंसर को कैमरे से अटैच किया जा सकता है जिसके बाद यह प्रदूषण फैलाने वाले व्हीकल की लाइसैंस प्लेट को भी कैप्चर करने में मदद करेगा। इसके जरिए पता लगाया जा सकेगा कि कौन सी कार, ट्रक या फिर मोटरसाइकिल ने अनुमेय उत्सर्जन स्तर को पार किया है। फिलहाल इस सैंसर को और बेहतर बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि इसकी प्रोडक्शन वर्ष 2022 से शुरू होगी। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News