रॉयल एनफील्ड नए अवतार में लेकर आ रही है बुलेट 350 बाइक, अगले साल की शुरुआत में कर सकती है लॉन्च

  • रॉयल एनफील्ड नए अवतार में लेकर आ रही है बुलेट 350 बाइक, अगले साल की शुरुआत में कर सकती है लॉन्च
You Are HereGadgets
Sunday, September 11, 2022-10:42 AM

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड की बेहद पुरानी बाइक बुलेट आज भी लोगों की पहली पसंद है। हाल ही में कंपनी ने अपनी  हंटर 350 बाइक को लॉन्च किया था। आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और सुपर मीटियॉर 650 को लेकर आ रही है। इसके साथ ही कंपनी बुलेट 350 को भी नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। बीते महीनों नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 की टेस्टिंग के दौरान झलक भी सामने आई थी। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

इंजन

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई बुलेट 350 बाइक को नई क्लासिक 350, मीटियॉर 350 और हंटर 350 की तरह ही नए जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा पावर और कम वाइब्रेशन होता है। इस बाइक में 
349cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। 


लुक और फीचर्स

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुलेट 350 में सर्कुलर हेडलैंप, नए टेललैंप, राउंड रियर व्यू मिरर, ज्यादा लंबा हैंडलबार और सिंगल सीट सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें बेहतर स्पीडोमीटर पॉड के साथ ही एक छोटा सा पॉड भी मिल सकता है। इसके अलावा बुलेट 350 में नया फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सहित बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड नई बुलेट 350 को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur