एडवांस फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड लाई न्यू जेनरेशन क्लासिक 350, जानें इसके बारे में सब कुछ

  • एडवांस फीचर्स के साथ रॉयल एनफील्ड लाई न्यू जेनरेशन क्लासिक 350, जानें इसके बारे में सब कुछ
You Are HereGadgets
Monday, September 13, 2021-12:27 PM

गैजेट डेस्क: रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल क्लासिक 350 के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसे कई बदलावों के साथ लाया गया है। इसमें इस बार राइडिंग के शौकीनों के लिए ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम मिलता है और इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। पहली बार रॉल एनफील्ड ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्यूल गेज की सुविधा दी है। डिजाइन में किए गए बदलावों की बात की जाए तो इसमें नए डिजाइन की टेललाइट और अपडेटेड एग्जॉस्ट पाइप दी जा रही है। इसके अलावा इसकी हैंडल बार को भी अपडेट किया गया है। लम्बे सफर के दौरान आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसमें एक यूएसबी चार्जर की सुविधा भी मिलती है।

वेरिएंट्स के आधार पर कीमत

वेरिएंट्स  एक्स शोरूम कीमत (रुपए)
2021 Royal Enfield Classic Redditch 1,84,374
2021 Royal Enfield Classic Halcyon 1,93,123
2021 Royal Enfield Classic Signals 2,04,367
2021 Royal Enfield Classic Dark 2,11,465
2021 Royal Enfield Classic Chrome 2,15,118

PunjabKesari

11 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी Royal Enfield Classic 350
नई 2021 मॉडल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 11 अलग-अलग रंगों के विकल्पों में उपलब्ध किया जाएगा। इनमें क्रोम रेड, क्रोम ब्रॉन्ज, डार्क स्टील्थ ब्लैक, डार्क गनमेटल ग्रे, सिग्नल मार्श ग्रे, सिग्नल सैंडस्टॉर्म, हैल्सियन ग्रीन, हैल्सियन ब्लैक, हैल्सियन ग्रे, रेडडिच ग्रीन और रेडडिच ग्रे रंग शामिल हैं। पहले नौ रंगों के विकल्प डुअल-चैनल ABS मॉडल के साथ उपलब्ध होंगे, जबकि आखिरी के दो कलर ऑप्शन सिंगल-चैनल ABS के साथ लाए गए हैं।

पावरफुल इंजन
नई क्लासिक 350 मोटरसाइकिल में अपडेटेड 349 cc का नया फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है। यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। नई बाइक सिंगल और डुअल दोनों सीट वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

PunjabKesari

बेहतर ब्रेकिंग और सस्पेंशन
न्यू जेनरेशन क्लासिक 350 बाइक में 41 mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन-ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए 300 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 270 mm रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। रियर में ड्रम ब्रेक की भी ऑप्शन मिलती है। यह मोटरसाइकिल सिंगल और डुअल-चैनल ABS दोनों विकल्पों के साथ आता है। मोटरसाइकिल में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर व्हील्स दिए गए हैं और इसमें दोनों चौड़े ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 1 साल का रोडसाइड एसिस्टेंस दे रही है। 

इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला
नई क्लासिक 350 भारतीय बाजार में होंडा हाइनैस CB350, बेनेली इम्पीरियल और जावा मोटरसाइकिल्स के कई मॉडलों को टक्कर देती नजर आ रही है। 


Edited by:Hitesh

Latest News