शाओमी के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी कटौती

  • शाओमी के इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Saturday, November 17, 2018-7:01 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाअोमी के इंडिया डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विटर हैंडल के जरिए कंपनी के तीन पॉप्युलर स्मार्टफोन्स की कीमतों में 1,000 रुपए की कटौती करने की बात बताई है। कंपनी ने जिन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है उनमें Redmi Y2, Redmi note pro और Mi A2 है। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

कीमतों में कटौती

- कंपनी ने सेल्फी सेंट्रिक Redmi Y2 मॉडल की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है। 12,999 रुपए में मिलने वाला यह फोन अब 11,999 रुपए की कीमत में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है।

PunjabKesari
- रेडमी नोट प्रो स्मार्टफोन को PCBA इंपोर्ट चार्ज बढ़ने के कारण 14,999 रुपए की कीमत में बेचा जा रहा था। वहीं अब रेडमी नोट 5 प्रो का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट फिर से 13,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 15,999 रुपए हो गई है जो इससे पहले 16,999 रुपए थी।

PunjabKesari
- Mi A2 के दाम में भी कटौती की है और इसका बेस वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ 15,999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसके 6जीबी रैम वेरिएंट और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए हो गई है।

कीमतों में बदलाव का कारण

चाइनीज कंपनी शाओमी को पिछले कुछ सालों में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी सफलता हासिल हुई है।वहीं IDC के ताजा आंकड़ो के मुताबिक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने लगातार पांचवे क्वॉर्टर में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पहली पोजिशन को बरकरार रखा है। इसी बात की खुशी मनाते हुए कंपनी ने कीमतों में कटौती की है। 

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News