आधे घंटे में Samsung Galaxy Fold के 1600 यूनिट्स की हुई बिक्री

  • आधे घंटे में Samsung Galaxy Fold के 1600 यूनिट्स की हुई बिक्री
You Are HereGadgets
Saturday, October 5, 2019-2:58 PM

गैजेट डेस्क : सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy Fold) को 1 अक्टूबर को लॉन्च किया था। शुक्रवार को इसकी पहली प्री-बुकिंग रखी गई जिसमें कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ सेल की है। प्री-बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे में ही यह पूरी तरह सोल्ड-आउट हो गया। सैमसंग गैलेक्सी गोल्ड के कुल 1600 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

 

सैमसंग की वेबसाइट पर हुई बिक्री 

 

Image result for samsung galaxy fold pre booking

 

 

शुक्रवार को हुई यह प्री-बुकिंग सैमसंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर रखी गई थी। प्री-बुक करवाने वाले ग्राहकों ने गैलेक्सी फोल्ड के लिए 1,64,999 रुपये की कुल कीमत का भुगतान एडवांस में किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग में पूरी कीमत एडवांस के तौर पर ली गई है। 


20 अक्टूबर को सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की डिलवरी शुरू की जाएगी। इसके लिए प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 24x7 डेडीकेटेड एक्सपर्ट कॉल सुविधा दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन की बिक्री को लिमिटेड स्टॉक के चलते कुछ दिनों के लिए रोक दिया है। 


इस लेटेस्ट सैमसंग फोन की खासियत इसका फोल्डेबल डिस्प्ले है जो यूज़र्स को फ़ोन टेबलेट डिवाइस जैसे शेप में बदलने की सुविधा देता है। इसमें शामिल कुल छह कैमरे है। फ्रंट में तीन अलग-अलग कैमरा और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो की सेकेंडरी डिस्प्ले और 512GB इंटरनल स्टोरेज।

 

स्पेसिफिकेशन समरी 

 

Image result for samsung galaxy fold pre booking

 

  • डिस्प्ले (प्राइमरी) : 7.30 इंच

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 

  • फ्रंट कैमरा : 10-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 16-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल

  • रैम : 12GB

  • स्टोरेज : 512GB

  • बैटरी : 4380mAh

  • ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई

  • रेज़ोल्यूशन : 1536x2152 पिक्सेल


Edited by:Harsh Pandey

Latest News