भारत में लांच हुअा सैमसंग का पोर्टेबल SSD T5

  • भारत में लांच हुअा सैमसंग का पोर्टेबल SSD T5
You Are HereGadgets
Sunday, September 3, 2017-6:23 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना एक नया 64-लेयर वी-नैंड टेक्नोलॉजी वाली पोर्टेबल सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) टी को लांच किया है। जानकारी के अनुसार वी-नैंड टेक्नोलॉजी इस ड्राइव को एन्क्रिप्टेड डेटा सेक्युरिटी सहित 540 एमबी प्रति सेकेंड तक गति प्रदान करने में सक्षम बनाता है। 

 

इस डिवाइस के  मॉडल्स और कीमत इस प्रकार है - डीप ब्लैक(1 टीबी और 2 टीबी माडल) और अलुरिंग ब्लू(250 जीबी और 500 जीबी)। 250 जीबी की कीमत 13,500 रुपए, 500 जीबी की कीमत 21,000 रुपए, 1 टीबी की कीमत 40,000 रुपए और 2 टीबी की कीमत 80,000 रुपए है।

 

सैमसंग इंडिया के आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज बिजनेस के उपाध्यक्ष सुकेश जैन ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि टी 5, एक्सटर्नल स्टोरेज एचडीडी उत्पादों की तुलना में 4.9 गुना तेज गति प्रदान करके हमारे ग्राहकों की उम्मीदों से बेहतर साबित होगा।”

 

बता दें कि इसके अलावा, टी 5 औसत व्यवसाय कार्ड से छोटे और हल्के है। इनका वजन 51 ग्राम है, जो आपके हाथ की हथेली में आराम से फिट आता है। टी 5, दो मीटर (6.6 फीट) की ऊंचाई से गिर कर भी सुरक्षित रह सकता है, क्योंकि इसमें मूविंग पार्ट नहीं है और यह शाक रेजिस्टेंट इंटर्नल फ्रेम के साथ आता है।


Latest News