सैमसंग भारतीय बाजार में उतारने वाली है 20 नए Smart TV, जानें कितना होगा दाम

  • सैमसंग भारतीय बाजार में उतारने वाली है 20 नए Smart TV, जानें कितना होगा दाम
You Are HereGadgets
Saturday, July 4, 2020-10:40 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग स्मार्ट TV मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए 20 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि इन्हें अगले हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के नए टीवी 20 हजार रुपये से लेकर 2.4 लाख रुपये कीमत के बीच के होंगे।

अल्ट्रा HD पिक्चर क्वॉलिटी वाले टीवी की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च होने वाले कुछ टीवी अल्ट्रा HD पिक्चर क्वॉलिटी के साथ भी आएंगे। इस टीवी रेंज में बेस मॉडल 65 इंच का होगा जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होगी। इस सीरीज का सबसे महंगा टीवी 15.79 लाख रुपये का है। यह टीवी 85 इंच का होगा। नए रेंज के 8K टीवी 10 जुलाई तक कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

चाइनीज़ ब्रांड्स को टक्कर देने की तैयारी में सैमसंग

चाइनीज कंपनियों के टीवी को टक्कर देने के लिए ही सैमसंग अब नए टीवी की लंबी रेंज लेकर आ रही है। सैमसंग के नए टीवी में पर्सनल कंप्यूटर मोड, होम क्लाउड, लाइव कास्ट और म्यूजिक प्लेयर जैसे फीचर मिलेंगे। कंपनी इन टीवी के साथ Office 365 की फ्री सब्सक्रिप्शन और 5GB की क्लाउड स्टोरेज भी दे सकती है।


Edited by:Hitesh

Latest News