सैमसंग ने यूनेस्को से किया समझौता, इंडियन हेरिटेज साइट्स पर बनेगी वीडियो

  • सैमसंग ने यूनेस्को से किया समझौता, इंडियन हेरिटेज साइट्स पर बनेगी वीडियो
You Are HereGadgets
Sunday, December 24, 2017-10:18 PM

जालंधर- सैमसंग इंडिया ने भारतीय विरासत स्थलों से संबंधित 360 डिग्री के वीडियो और वर्चुअल रियलिटी सामग्री बनाने के लिए यूनेस्को के साथ एक समझाौता किया है। इसके तहत कंपनी कोणार्क के सूर्य मंदिर, आगरा के ताजमहल जैसे प्रमुख विरासत स्थलों के 360 डिग्री के वीडियो और इन पर आधारित वर्चुअल रियलिटी सामग्री का विकास करेगा। 

 

कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने यूनेस्को, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर पीस एंड सस्टेनबल डेवलपमेंट के साथ एक साझोदारी की है। यह सामग्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों को भी उपलब्ध होगी, जहां सैमसंग ने 2013 से अब तक 500 स्कूलों में सैमसंग स्मार्ट क्लास स्थापित की हैं। 


Latest News