अपनी कार और बाइक की माइलेज को बढ़ाने के लिए अपनाए ये टिप्स

  • अपनी कार और बाइक की माइलेज को बढ़ाने के लिए अपनाए ये टिप्स
You Are HereGadgets
Sunday, December 24, 2017-8:28 PM

जालंधर- पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण अाज के समय में भारत में लोग गाड़ी खरीदते समय अक्सर उसकी माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान रखते है। वहीं अाज हम अापको एेसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकार अाप अपनी कार या बाइक की माइलेज को बढ़ा सकते है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

1. टायर के उचित प्रेशर पर ध्यान देने से न सिर्फ आप फ्यूल की बचत कर सकते हैं बल्कि गाड़ी की सुरक्षा भी बढ़ती है। 

 

2.  गाड़ी चलाने वाले अक्सर लोग क्लच पर ज्यादा जोर देते हैं। इससे ज्यादा फ्यूल खर्च होता है और कलच प्लेट भी खराब हो सकती है। इसके लिए उचित गियर्स का इस्तेमाल करें।

 

3. गाड़ी के नियमित रखरखाव और सर्विस से इसके माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है क्योंकि गाड़ियों के घूमने वाले हिस्से जैसे इंजन और गियरबॉक्स को लुब्रिकेशन की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर इसका माइलेज कम हो जाता है।

 

4. अगर आप ट्रैफिक में 10 सेकंड्स से ज्यादा फंस गए हों तो इग्निशन को बंद कर दें, इससे फ्यूल बचेगा।

 

5. गियर का इस्तेमाल गाड़ी के इंजन पर भी निर्भर करता है। उदाहरण के लिए अगल 150 सीसी इंजन वाली गाड़ी को 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तीसरे गियर तक में चलाते हैं तो ठीक है, इससे ऊपर जाने पर इंजन पर जोर पड़ेगा जो माइलेज पर असर डालेगा।


Latest News