नया Exynos 9820 प्रोसेसर पेश, 5 कैमरा सेंसर और 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन सपोर्ट

  • नया Exynos 9820 प्रोसेसर पेश, 5 कैमरा सेंसर और 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन सपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, November 19, 2018-3:57 PM

गैजेट डेस्क- टैक दिग्गज सैमसंग ने अपने लेटेस्ट प्रोसेसिंग चिपसेट Exynos 9820 से पर्दा उठा दिया है। इस चिपसेट को सैमसंग की 8nm एलपीपी फिनफेट प्रोसेस तकनीक के साथ बनाया गया है। यह ऐसा पहला चिपसेट है जो ट्राई-क्लस्टर सीपीयू के साथ आता है। सैमसंग ने दावा किया है कि Exynos 9820 में सिंगल कोर की परफॉर्मेंस 20 फीसद और मल्टी-कोर की परफॉर्मेंस में 15 फीसद तेज है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S10 को इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

PunjabKesari4K स्क्रीन रेजोल्यूशन

इस चिपसेट में कस्टम-डिजाइंड सीपीयू कोर दिए गए हैं। इसके अलावा दो क्लस्टर्स में दो एआरएम कॉर्टेक्स-A75 सीपीयू कोर और चार एआरएम कॉर्टेक्स-A55 सीपीयू कोर भी मौजूद हैं।यह 4K स्क्रीन रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा चिपसेट में LPDDR4X रैम, UFS 2.1 और UFS 3.0 स्टोरेज चिप के लिए सपोर्ट दिया गया है।

PunjabKesariआर्टिफीसियल इंटेलिजेंस

Exynos 9820 में न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू), आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की परफॉर्मेंस को भी बढ़ाता है। इस चिपसेट को पांच कैमरा सेंसर 22 एमपी+22 एमपी फ्रंट, 16 एमपी+16 एमपी रियर और आईआर सेंसर तक का सपोर्ट दिया गया है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News