सैमसंग ने पेश की AI टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीन की नई रेंज

  • सैमसंग ने पेश की AI टेक्नोलॉजी वाली वाशिंग मशीन की नई रेंज
You Are HereGadgets
Friday, September 25, 2020-4:14 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से चलने वाली फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की 2020 रेंज को पेश कर दिया है। इन्हें कंपनी इस बार Q-Rator टेक्नोलॉजी के साथ लेकर आई है। 5-स्टार वाशिंग मशीन की नई रेंज एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और सभी अग्रणी रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगी। इनके अलावा सैमसंग ने इस श्रेणी की पहली 7 किलो क्षमता वाली वाशर ड्रायर फ्रंट लोड मशीन को भी पेश किया है, जो औसत भारतीय परिवार के लिए एकदम उपयुक्त है।

सफाई और स्वच्छता के ऊंचे पैमाने सुनिश्चित करने के लिए क्यू-रेटर और फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों के सभी नए मॉडलों में हाइजीन स्टीम तकनीक आ रही है, जो गहराई तक बैठी धूल, निष्क्रिय एलर्जन (एलर्जी करने वाले) तथा 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया खत्म कर सकती है।

कीमत और उपलब्धता

10 किलो के फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड मॉडल की कीमत 67,000 रुपये होगी और 10 किलो का वाशर ड्रायर मॉडल 93,000 रुपये में मिलेगा। दोनों मॉडलों में सैमसंग की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली क्यू-रेटर तकनीक मौजूद है।

7 किलो का वाशर ड्रायर मॉडल सफेद और सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा और उसकी कीमत 45,590 रुपये से शुरू होगी।

नई रेंज एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ऑफलाइन चैनल में सैमसंग के चैनल पार्टनरों के पास उपलब्ध होगी।

मिलेगी वाशिंग मशीन पर 3 साल और डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 10 साल की वारंटी

सैमसंग की फ्रंट लोड वाशिंग मशीनों पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 10 साल की वारंटी मिलेगी। इनके अलावा सैमसंग फ्रंट वाशर डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर 23 साल की विश्वसनीयता का वीडीई प्रमाणन भी मिलता है।

PunjabKesari

इस कारण लाई गई AI तकनीक वाली वाशिंग मशीन

उन्नत AI सॉल्यूशन के जरिये उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए 10-किलो फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और 10-किलो फ्रंट लोड वाशर ड्रायर मॉडलों में सैमसंग की क्यू-रेटर तकनीक भी शामिल की गई है। एकदम सटीक और शानदार धुलाई के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इन वाशिंग मशीन्स में तीन अनूठे फीचर – लॉण्ड्री प्लानर, लॉण्ड्री रेसिपी तथा होमकेयर विजार्ड मिलते हैं।

लॉण्ड्री प्लानर की सुविधा

लॉण्ड्री प्लानर के जरिए मशीन इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति यह तय कर सकता है कि धुलाई किस समय खत्म होगी। लॉण्ड्री रेसिपी रंग, कपड़े की किस्म और गंदगी की मात्रा भांपकर खुद ही बता देती है कि सबसे अनुकूल वाश साइकल कौन सा रहेगा। इससे इस्तेमाल करने वाले को साइकल चुनने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

होमकेयर विजार्ड फीचर

होमकेयर विजार्ड यूजर्स को खुद ही बता देता है कि वाशिंग मशीन में कौन सी समस्या हो सकती है और इसे कैसे दूर किया जाए। AI से चलने वाली क्यू-रेटर तकनीक इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता सैमसंग की स्मार्टथिंग्स (SmartThings) एप्प डाउनलोड कर सकते हैं, जो उन्हें बेहद सुगम प्रणाली तक पहुंचा देती है। यह एप्प एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफोर्म्स पर काम करती है।

क्या मिलेगा 7 किलोग्राम वाले वाशर ड्रायर में खास

चार लोगों के परिवार के लिहाज से कम क्षमता वाली वाशिंग मशीन की मांग पूरी करते हुए सैमसंग ने वाशर ड्रायर श्रृंखला में विस्तार किया है और उद्योग का पहला 7 किलो क्षमता वाला मॉडल उतारा है। वाशर ड्रायर कपड़ों को 97 प्रतिशत तक सुखा देता है, जबकि पारंपरिक फ्रंट लोड वाशर उन्हें 60-65 प्रतिशत तक ही सुखा पाता है।

नए वाशर ड्रायर मॉडल बिजली की कम खपत तो करते ही हैं, देखने में बेहद सुंदर भी हैं और यह सिल्वर तथा आइनॉक्स रंगों में उपलब्ध होगा। 7 किलो के वाशर ड्रायर मॉडल के जरिये सैमसंग अपने उपभोक्ताओं को समय बचाने वाला वह साधन देगी, जिसकी चाह उन्हें हमेशा से थी लेकिन जो उन्हें मिल नहीं पाया था। मगर समय की बचत के फेर में धुलाई, बिजली की बचत, कपड़ों की देखभाल और टिकाऊपन के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कंपनी का बयान

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा, "उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड होने के कारण सैमसंग में हमने अपने ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने वाले इनोवेशन को हमेशा सबसे आगे रखा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली और क्यू-रेटर तकनीक वाली नई वाशिंग मशीनें धुलाई की योजना और समूची धुलाई को सहूलियत भरा तथा झंझटरहित बना देती हैं। धुलाई सुविधाजनक हो जाती है क्योंकि यूजर्स एंड्रॉयड तथा आईओएस पर चलने वाली मोबाइल एप्प के जरिये वाशिंग साइकल तथा समय पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमने घरेलू उपकरणों में नई और टिकाऊ तकनीकों की मांग में इजाफा महसूस किया है और हमें यकीन है कि बाजार में सबसे आगे का हमारा मुकाम नई रेंज से और भी पुख्ता होगा।"

" उन्होंने बताया कि वाशिंग मशीन और ड्रायर की नई रेंज में ईको बबल™ और सिरेमिक हीटर जैसे एकदम अव्वल दर्जे के फीचर भी हैं, जिनसे धुलाई के दौरान और भी बेहतर अनुभव मिलता है। ईको बबल™ सुनिश्चित करता है कि जिद्दी दाग आसानी से दूर हो जाएं, जबकि सिरेमिक हीटर कैल्शियम जमने से रोकता है और जल्दी गर्मी देता है, जिससे खारे पानी (हार्ड वाटर) के कारण पपड़ी जमने से रोकने में मदद मिलती है और बिजली की ज्यादा बचत होती है।"

उत्पादों के प्रमुख फीचर

क्यू-रेटर

सैमसंग की क्यू-रेटर तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ धुलाई में मदद करने वाली बेजोड़ साथी है, जिसमें अधिक सहूलियत भरी धुलाई करने के लिए तीन स्मार्ट फीचर हैं।

  • लॉण्ड्री प्लानर उपभोक्ताओं को धुलाई खत्म होने का समय चुनने में मदद करता है, जिससे वे झंझट से मुक्त होकर अपनी दिनचर्या खुद तय करते हैं। इसका खुद ही भांप लेने वाला इंटरफेस इस्तेमाल करने में आसान है और तय समय के लिए सही साइकल का सुझाव भी देता है।
  • लॉण्ड्री रेसिपी रंग, कपड़े की किस्म और गंदगी की मात्रा जैसी जानकारी के आधार पर सबसे कारगर वाश साइकल का सुझाव देता है, जिससे यह सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ती कि कौन सा साइकल धुलाई के लिए सबसे अच्छा होगा।
  • होमकेयर विजार्ड आपकी वाशिंग मशीन की हालत पर बारीकी से नजर रखता है और उसकी सबसे अच्छी साज-संभाल के लिए सुझाव देता रहता है। वह आपको जल्द और आसानी से काम करने वाली रिमोट ट्रबलशूटिंग सपोर्ट भी मुहैया कराता है।

हाइजीन स्टीम

हाइजीन स्टीम सुनिश्चित करती है कि कपड़े साफ एवं संक्रमण मुक्त रहें। यह ड्रम की पेंदी से पानी की धार छोड़कर धुलाई बेहतर बनाती है। इसकी वजह से ड्रम के भीतर हरेक कपड़ा पूरी तरह गीला हो जाता है। हाइजीन स्टीम धूल और 99.9 प्रतिशत तक बैक्टीरिया खत्म करती है।

ईकोबबल™

सैमसंग की ईकोबबल™ तकनीक डिटरजेंट को पानी में घोलने के लिए बबल जेनरेटर यानी बुलबुलों का इस्तेमाल करती है और उसके बाद हवा भरती है, जिससे ज्यादा साबुन वाले झाग बन जाते हैं। मशीन के कम काम और बुलबुलों के कारण यह तकनीक कपड़ों को नुकसान पहुंचने से भी बचाती है। अधिक मुलायम बुलबुलों के कारण नाजुक कपड़े मसलन बाहर पहनने वाले कपड़े और पानी रोकने वाले कपड़े सुरक्षित रहते हैं। ईकोबबल™ सुनिश्चित करती है कि डिटरजेंट पानी में अच्छी तरह से घुल जाए और अधिक तेजी से कपड़ों के भीतर पहुंचे। सुपर ईको वाश प्रोग्राम केवल 15 डिग्री तापमान पर कपड़ों की ऐसी धुलाई करता है, जैसी 40 डिग्री तापमान पर होती है। इस तरह केवल 30 प्रतिशत बिजली खर्च होती है।

सिरेमिक हीटर

सैमसंग की वाशिंग मशीनों में आम हीटरों से उलट सिरेमिक की दोहरी परत होती है। सिरेमिक हीटर सामान्य हीटरों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा टिकाऊ होते हैं। इससे मरम्मत पर होने वाला आपका खर्च बचता है और खारे पानी के कारण पपड़ियां भी नहीं जम पातीं। इस इनोवेशन के कारण हीटर पपड़ियां जमने से तो बचा ही रहता है, बिजली की कम खपत के साथ आपकी वाशिंग मशीन तीन गुना अधिक समय तक टिकती है।

डिजिटल इन्वर्टर

सैमसंग की डिजिटल इन्वर्टर तकनीक से मोटर में रगड़ कम हो जाती है। रगड़ कम होने से आपकी वाशिंग मशीन कम आवाज करती है और अच्छी तरह चलती है, जिसके कारण यह तकनीक ओपन प्लान लिविंग यानी पेंटहाउस सरीखे मकानों के लिए और बजट को काबू में रखने के लिए एकदम सटीक साबित होती है। डिजिटल इन्वर्टर तकनीक कपड़ों के वजन के हिसाब से मशीन को चलाती है, जिससे उसे चलाने में खर्च भी कम होता है।

ऐडवाश™

यह एक एड डोर होता है, जिसे खोलकर उपभोक्ता धुलाई के दौरान किसी भी समय और कपड़े मशीन में डाले जा सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को हाथ से धुले कपड़े केवल पानी से निकालने के लिए डालने या वाश साइकल के दौरान किसी भी वक्त सॉफ्टनर बढ़ाने का मौका मिल जाता है। ऐडवाश™ के कारण धुलाई की संकरी जगह में भी दिक्कत के बगैर वाशिंग टब से हवा की आवाजाही हो जाती है।

एयरवाश तकनीक

सैमसंग की एयरवाश तकनीक आपके कपड़ों से दुर्गंध दूर कर देती है और उन्हें संक्रमण मुक्त बनाती है, जिससे वे हमेशा महकते रहते हैं। पानी, डिटरजेंट या दूसरे रसायनों की बजाय केवल गर्म हवा के इस्तेमाल से दुर्गंध खत्म हो जाती है और बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं। ऊनी कोट, सूती जंपर, स्वेटर और सूट जैसे कपड़ों को दुर्गंध दूर कर तरोताजा बनाया जा सकता है।


Edited by:Hitesh