सोने और हीरों से तैयार किया गया यह लग्जरी स्मार्टफोन, बेस मॉडल की कीमत 3.25 लाख रुपये

  • सोने और हीरों से तैयार किया गया यह लग्जरी स्मार्टफोन, बेस मॉडल की कीमत 3.25 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Friday, September 25, 2020-5:08 PM

गैजेट डैस्क: महंगे स्मार्टफोन्स की बात करें तो सबसे पहले आपके दिमाग में iPhone के टॉप-एंड वेरियंट यानी कि iPhone 11 Pro Max का ही नाम आता है हालांकि मार्केट में अब एक ऐसे स्मार्टफोन की एंट्री हुई है, जिसकी कीमत में आप कम-से-कम तीन iPhone 11 Pro Max आसानी से खरीद सकते हैं।

इस फोन का नाम 8848 M6 Private Customized Dragon Limited Edition है जिसकी कीमत 4400 अमेरिकी डॉलर  यानी करीब 3,24,500 रुपये रखी गई है। वहीं, इस फोन के टॉप एंड वेरियंट के लिए आपको करीब 5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। खास बात यह है कि इस फोन के डिजाइन में गोल्ड प्लेटेड टाइटेनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ फोन को खास लुक देने के लिए नैचरल डायमंड और येलो सफायर सिंथेटिक रूबी का भी टच दिया गया है। 

आपको बता दें कि 8848 एक चाइनीज़ लग्जरी स्मार्टफोन ब्रैंड है जिसने हाल ही में इसके पुराने वेरिएंट M6 लग्जरी स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था।

PunjabKesari

इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया जिसमें से पहला वेरिएंट Vermilion Cowhide है जिसे कि 12 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ उपलब्ध किया जाएगा। इस फोन की कीमत 4400 डॉलर यानी करीब 3,24,500 रुपये है।

दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह Blue Dragon Lizard Skin है जिसकी कीमत 5274 डॉलर (करीब 3,89,000 रुपये) है। इसके डिजाइन में भी गोल्ड प्लेटेड टाइटेनियम अलॉय और कीमती हीरों का इस्तेमाल किया गया है। फोन का यह वेरियंट 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

तीसरा वेरिएंट Basalt Crocodile Leather है जिसकी कीमत 6600 डॉलर (करीब 4,86,600 रुपये) रखी गई है। खास बात यह है कि यह फोन 12 जीबी रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

PunjabKesari

लग्जरी फोन की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.01 इंच के AMOLED

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी)

सैल्फी कैमरा

16MP

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द बॉक्स

बैटरी

4,380mAh

PunjabKesari


Edited by:Hitesh