Friday, September 25, 2020-5:42 PM
गैजेट डैस्क: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स कम होते देख 1 जीबी फ्री डाटा देने का ऐलान किया है। इस फ्री डाटा का इस्तेमाल यूजर्स एक हफ्ते तक कभी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी लगातार यूजर्स गंवा रही है। ऐसे में ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए फ्री डाटा कंपनी ने देना शुरू किया है।
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमोशनल ऑफर के तहत कंपनी 1जीबी फ्री डाटा वर्तमान ग्राहकों के लिए लेकर आई है। फिलहाल फ्री डाटा चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। जिन यूजर्स को अब तक डाटा मिला है उन्हें इस बारे में SMS के जरिए कंपनी द्वारा बताया गया है।
फ्री डाटा मिला है या नहीं इस तरह चेक कर सकते हैं यूजर्स
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपको फ्री डाटा मिला है या नहीं तो आप Vi App डाउनलोड करें। इसके बाद इसमें लॉगिन करें और Active packs की डीटेल्स में जाएं। आपको यहां पर Data packs में पता चल जाएगा कि मुफ्त डेटा मिला है या नहीं।
Edited by:Hitesh