सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
You Are HereGadgets
Monday, April 2, 2018-4:24 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है। कीमतें कम होने के बाद Galaxy S8 के 64GB वेरियंट को अाप 49,990 रुपए में खरीद सकते है। वहीं, इसका 128 जीबी वेरियंट अब 64,900 रुपए में मिलेगा। अापको बता दें कि सैंमसंग ने  इन स्मार्टफोन्स को अप्रैल 2017 में भारत में पेश किया था।  

 

Galaxy S8 के फीचर्सः

Galaxy S8 में 5.8-inch की QHD+ (1440x2960 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन लगी है। इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल 'ड्यूल पिक्सल' रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर दिया गया है। इस हैंडसेट में कंपनी ने 4GB RAM व 64GB इंटर्नल मेमोरी दी है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 
 

Galaxy S8+ के फीचर्सः

Galaxy S8+ में 6.2-inch की QHD+ (1440x2960 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन लगी है। इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में 4GB RAM व 64GB इंटर्नल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500mAh की बडी बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 


Latest News