सैमसंग ने 10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया Galaxy A10s, जानें फीचर्स

  • सैमसंग ने 10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया Galaxy A10s, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 28, 2019-11:02 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy A10s को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के 2GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपए में रखी गई है। वहीं, इसके 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। 

  • सैमसंग गैलेक्सी Galaxy A10s की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है और इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप मिलेगा। ग्राहक इसे आज से ही ऑनलाइन रिटेलर्स, सैमसंग इंडिया ई-शॉप और सैमसंग ओपरा हाउस के जरिए खरीद सकेंगे। 

PunjabKesari

Samsung Galaxy A10s के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.2 इंच की इनफिनिटी-वी 
स्क्रीन रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल्स
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई
एक्सपैंडेबल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक
ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 13MP (प्राइमरी सैंसर) + 2MP (सैकेंडरी सैंसर)
सैल्फी कैमरा 8MP
कनैक्टिविटी 4G VoLTE
बैटरी 4000mAh
खास फीचर फिंगरप्रिंट स्कैनर



 


Edited by:Hitesh

Latest News