अब Virgin ऑस्ट्रेलिया ने बैन किए सामान के साथ Apple मैकबुक

  • अब Virgin ऑस्ट्रेलिया ने बैन किए सामान के साथ Apple मैकबुक
You Are HereGadgets
Tuesday, August 27, 2019-8:31 PM

नेशनल डेस्कः विदेशी विमानन कंपनी वर्जिन ने मैकबुक को सामान चैकिंग के साथ प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सभी मैकबुक को अगले नोटिस तक चेक किए गए सामान के साथ ले जाने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि एप्पल मैकबुक को केवल कैरी-ऑन बैगेज में रखा जाना चाहिए। अगले नोटिस तक किसी भी मैकबुक को सामान में चेक करने की अनुमति नहीं है।
PunjabKesari
इससे पहले भारतीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एप्पल के कुछ पुराने मॉडल के लैपटॉप विमानों में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। महानिदेशालय ने सोमवार को कहा कि एपल ने सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच निर्मित 15 इंच के कुछ मैकबुक प्रो लैपटॉप वापस मंगाये हैं। उसने बैटरी के ज्यादा गर्म होने की शिकायतों के मद्देनजर ये लैपटॉप वापस मंगाये हैं।
PunjabKesari
उसने कहा ‘‘सुरक्षा जोखिम को देखते हुये डीजीसीए सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे प्रभावित मॉडल के लैपटॉप न तो हैंड-बैगेज में ले जायें और न ही चेक्ड-इन बैगेज में रखें, जब तक कि इन बैट्रियों को विनिर्माता सुरक्षित घोषित नहीं करता या उसकी ओर से इन्हें बदल नहीं दिया जाता।''
PunjabKesari


Edited by:Yaspal

Latest News