4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A20

  • 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A20
You Are HereGadgets
Friday, April 5, 2019-6:06 PM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने आखिरकार अपनी गैलेक्सी A-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन A20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इसे रैड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ 12,490 रुपए कीमत में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लाजवाब बैटरी बैकअप देगी। गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन को 10 अप्रैल से सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस व प्रमुख ई-कॉमर्स और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari

6.4-इंच की बड़ी डिस्प्ले

गैलेक्सी A20 में 6.4-इंच की HD प्लस, सुपर AMOLED, इंफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है जो 720 x 1560 पिक्सल स्क्रीन रेज्योलेशन को सपोर्ट करती है। एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में 3GB रैम व 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और आप इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

PunjabKesari

ड्यूल कैमरा सैटअप

गैलेक्सी A20 में डूय्ल रियर कैमरा सैटअप मौजूद है जिसमें एक 13-मेगापिक्सल का वहीं दूसरा 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतरीन सैल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

  • गैलेक्सी A20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित One UI पर काम करता है। कनैक्टिविटी के लिए इस ड्यूल 4G VoLTE स्मार्टफोन में WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, 3.5 mm ऑडियो जैक और FM रेडियो आदि की सपोर्ट दी गई है। 

Edited by:Hitesh

Latest News