सैमसंग गैलेक्सी ए71 को मिलना शुरू हुआ सिक्योरिटी पैच के साथ लेटेस्ट अपडेट

  • सैमसंग गैलेक्सी ए71 को मिलना शुरू हुआ सिक्योरिटी पैच के साथ लेटेस्ट अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, April 8, 2021-5:02 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए71 स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इसे सबसे पहले हॉन्ग कॉन्ग के 4जी यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अपडेट का वर्जन नंबर A715FZHU4BUC1 है। हॉन्ग कॉन्ग के अलावा बाकी के देशों में भी इस अपडेट के जल्द रिलीज़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। अपडेट के आने पर यूजर को इसकी नोटिफिकेशन भी मिलेगी। यूजर चाहें तो फोन की सेंटिग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy  A71 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP(प्राइमरी) + 12MP(सकेंडरी) + 5MP (डेप्थ) + 5MP (मैक्रो लैंस)

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

4,500 mAh

खास फीचर

25W फास्ट चार्जिंग

 


Edited by:Hitesh

Latest News