ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A9 Pro (2019) लांच

  • ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A9 Pro (2019) लांच
You Are HereGadgets
Friday, January 25, 2019-4:03 PM

गैजेट डेस्क- कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी घरेलू मार्केट में Galaxy A9 Pro (2019) स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसे डिस्प्ले में होल करके प्लेस किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वहीं इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी होम कंट्री में 599,500 कोरियन won की कीमत में लांच किया है, जो कि भारतीय कीमत के हिसाब से 37,900 रुपए है।

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले, 3,400 एमएएच की बैटरी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। वहीं कंपनी ने अभी इसके हार्डवेयर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। गैलेक्सी ए9 प्रो (2019) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। प्राइमरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

 

Galaxy A9 Pro (2019) में एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन के बॉटम में चार्जिंग और डाटा ट्रांस्फर के लिए USB Type-C पोर्ट शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, VHT80, ब्लूटूथ 5.0 भी दिया गया है। गैलेक्सी A9 Pro (2019) को ब्लू, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में लांच किया गया है और यह साउथ कोरिया में 28 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News