Monday, February 4, 2019-2:10 PM
गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग मार्केट में अपने एक नए स्मार्टफोन Galaxy A90 को लांच करने वाली है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। बताया है कि यह पॉप-अप फ्रंट कैमरे के साथ आने वाला सैमसंग का पहला फोन होगा। इसके साथ में सैमसंग गैलेक्सी ए90 के डिस्प्ले में कोई नॉच या पंच होल नहीं होगा। यह भी बताया जा रहा है कि सैमसंग एक अलग किस्म के 'न्यू इनफिनिटी डिस्प्ले' पर काम कर रही है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A90 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी या 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। सैमसंग गैलेक्सी ए90 में 6.41 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित One UI पर चलेगा।
3D सेंसर कैमरा
इस स्मार्टफोन में ToF 3D सेंसर के साथ डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी ए90 को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर रंग में मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि इस स्मार्टफोन को किस कीमत में उतारा जाएगा इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
Edited by:Jeevan