एक्टिव नाइस कैंसलेशन फीचर के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रयू वायरलैस इयरफोन्स

  • एक्टिव नाइस कैंसलेशन फीचर के साथ सैमसंग ने लॉन्च किए गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रयू वायरलैस इयरफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 5, 2020-9:02 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के अलावा एक्टिव नाइस कैंसलेशन फीचर के साथ गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रयू वायरलैस इयरफोन्स को भी लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत कंपनी ने $169.99 (लगभग 12,700 रुपये) रखी है। सैमसंग ने इन गैलेक्सी बड्स लाइव को एप्पल एयरपॉड्स प्रो, सोनी WF-1000XM3 और सेनहाइजर मोमेंट ट्राई वायरलेस 2 की टक्कर में उतारा है। इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक ब्रोंजर और व्हाइट में उपलब्ध किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव के फीचर्स

  1. इनमें कंपनी ने 12mm ड्राइवर्स दिए हैं जो बेहतरीन साइंड आउटपुट देते हैं।
  2. ये ब्लूटुथ V5.0 कनैक्टिविटी पर काम करते हैं और SBC, AAC और स्केलेब्ल कोड्स को सपोर्ट करते हैं।
  3. नॉइस कैंसिलेशन फीचर इनमें दिया गया है।
  4. इन्हें आप आसानी सी USB टाइप-C पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं।
  5. इन इयरफोन्स में 60mAh की बैटरी लगी है वहीं इनके केस में 472mAh की बैटरी दी गई है।
  6. सैमसंग का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये इयरफोर्स 8 घंटों का बैकअप देंगे। वहीं अगर आप चार्जिंग केस को भी चार्ज रखेंगे तो आप 29 घंटों का बैकअप ले सकते हैं।
  7. कंपनी ने यह भी कहा है कि आप इन्हें 5 मिनट तक चार्ज कर 1 घंटे तक उपयोग कर सकेंगे।
  8. ये इयरफोन्स IPX2 रेटिड है यानी यह वाटर रजिस्टेंट हैं व ये सैमसंग के बिक्सबी वॉइस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं।  

Edited by:Hitesh

Latest News