Samsung Galaxy Fold दूसरी प्री-बुकिंग में मात्र आधे घंटे में हो गया सोल्ड-आउट

  • Samsung Galaxy Fold दूसरी प्री-बुकिंग में मात्र आधे घंटे में हो गया सोल्ड-आउट
You Are HereGadgets
Friday, October 11, 2019-5:25 PM

गैजेट डेस्क : सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड 4 अक्टूबर को लॉन्च होने के बाद से देश में जबरजस्त डिमांड में है। अपनी पहली प्री-बुकिंग में केवल आधे घंटे में सोल्ड-आउट यानी सारे यूनिट्स की बिक्री कर इस स्मार्टफोन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अब एक बार फिर से अपनी दूसरी प्री-बुकिंग में यह स्मार्टफोन सोल्ड-आउट हो चुका है। स्टॉक खत्म होने की वजह से सैमसंग को भारत में अपने ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग को बंद करनी पड़ी है। पहली प्री-बुकिंग में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के सभी 1600 यूनिट्स बिक गए थे। 

 

20 अक्टूबर को गैलेक्सी फोल्ड की डिलवरी 

Image result for samsung galaxy fold

 

सैमसंग का कहना है कि प्री-बुकिंग ऑर्डर सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ देश के 35 शहरों में 315 रिटेल स्टोर्स के माध्यम से पोस्ट किए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी। 


Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स 

Image result for samsung galaxy fold delivery

 

  • डिस्प्ले (प्राइमरी) : 7.30 इंच

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 

  • फ्रंट कैमरा : 10-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 16-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल + 12-मेगापिक्सेल

  • रैम : 12GB

  • स्टोरेज : 512GB

  • बैटरी : 4380mAh

  • ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई

  • रेज़ोल्यूशन : 1536x2152 पिक्सेल


Edited by:Harsh Pandey

Latest News