Monday, March 1, 2021-12:06 PM
गैजेट डैस्क: सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम12 को लॉन्च करने वाली है। इसे 11 मार्च को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया जाएगा और इसकी बिक्री सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न के जरिए शुरू होगी। लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं जिनमें बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम12 को 6000mAh की बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की टैगलाइन मॉन्स्टर रीलोडेड रखी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी या नहीं।
Samsung Galaxy M12 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.5 इंच की फुल एचडी प्लस, इनफिनिटी V नॉच (90Hz रिफ्रेश रेट )
|
प्रोसैसर
|
एक्सीनॉस 850
|
रैम
|
4GB
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
64GB/128GB
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI 3.1
|
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
|
48MP (प्राइमरी) + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 5MP (मैक्रो सेंसर) + 2MP (डेप्थ सेंसर)
|
फ्रंट कैमरा
|
8MP
|
बैटरी
|
6,000 mAh
|
कनैक्टिविटी
|
4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C पोर्ट
|
Edited by:Hitesh