Friday, September 18, 2020-10:36 AM
गैजेट डैस्क: Samsung ने हाल ही में 7000mAh की बड़ी बैटरी वाले Galaxy M51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसे कि आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस दमदार स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसे आप ऐमजॉन और Samsung.com के जरिए खरीद सकेंगे।
कीमत
नए सैमसंग गैलेक्सी M51 को 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले दो वेरियंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। पहले 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है, वहीं हाई-एंड 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- सेलेस्टियल ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.7 इंच की फुल-एचडी+, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी ओ
|
प्रोसैसर
|
क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी
|
रैम
|
6 जीबी/ 8 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI
|
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
|
64MP (प्राइमरी) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 5MP (डेप्थ सेंसर) + 5MP (माइक्रो शूटर)
|
फ्रंट कैमरा
|
32MP
|
बैटरी
|
7,000 एमएएच (25 वॉट फास्ट चार्जिंग)
|
कनैक्टिविटी
|
4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
|
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh