Samsung ने लॉन्च किए गैलेक्सी नोट 10 व नोट 10 प्लस, जानें कीमत व फीचर्स

  • Samsung ने लॉन्च किए गैलेक्सी नोट 10 व नोट 10 प्लस, जानें कीमत व फीचर्स
You Are HereGadgets
Thursday, August 8, 2019-11:04 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने न्यूयॉर्क में आयोजित अपने अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी नोट 10 व नोट 10 प्लस को लॉन्च कर दिया है। दोनों वेरिएंट्स को डिस्प्ले, बैटरी साइज़, रैम और इंटरनल स्टोरेज के अंतर के साथ लाया गया है। 

  • गैलेक्सी नोट 10 एक वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई होगी। 
  • सैमसंग के घरेलू मार्केट दक्षिण कोरिया में इस फोन का 5जी वेरिएंट भी लाया जाएगा जिसमें 12 जीबी रैम होगी। 
  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ में बेहतर S-Pen Stylus दिया गया है। नया S-Pen अब एयर जेस्चर को सपॉर्ट करेगा।
  • ग्राहक इसे रेड और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। 
  • गैलेक्सी नोट 10 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।

PunjabKesari

कीमत व उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के 256GB वाले वेरियंट की कीमत 949 डॉलर (करीब 67,400 रुपए) रखी गई है वहीं गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 78,100 रुपए) से शुरू होती है।

  • इनके अलावा गलेक्सी नोट 10+ के 512GB वाले वेरियंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 85,200 रुपए) रखी गई है। इन स्मार्टफोन्स के अमरीका में 8 अगस्त से प्री-आर्डर शुरू हो जाएंगे और इनकी शिपिंग 23 अगस्त से चालू होगी। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 20 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

PunjabKesari

गैलेक्सी नोट 10 व नोट 10 प्लस के फीचर्स

डिस्प्ले 

  • गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि गैलेक्सी नोट 10+ में 6.8 इंच की डिस्प्ले लगी है। 
  • गैलेक्सी नोट 10 की स्क्रीन 2280x1080 पिक्सल्स रेसोलुशन और 401ppi को सपोर्ट करती है। 
  • वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस की स्क्रीन 3040x1440 पिक्सल्स रेसोलुशन और 498ppi को सपोर्ट करती है। 

PunjabKesari

बैटरी

गैलेक्सी नोट 10 में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। वहीं गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी। गैलेक्सी नोट 10 को दो स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध किया जाएगा इसी लिए इसे दो बैटरी ऑप्शन्स में लाया गया है। 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

  • गैलेक्सी नोट 10 के रियर में ट्रिप्ल कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू फीचर को सपोर्ट करता है। 
  • दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है जो एफ/1.4-एफ/2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है।
  • इसके अलावा 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 16 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस है। 
  • इन तीनों कैमरों के अलावा गैलेक्सी नोट 10+ के पिछले हिस्से में एक अतिरिक्त सेंसर भी लगा है। सैमसंग ने इस वीजीए सेंसर को "डेप्थविज़न" कैमरे का नाम दिया है। यह ऑब्जेक्ट का 3डी स्कैन लेने में मदद करेगा।

PunjabKesari

सैल्फी कैमरा

फ्रंट पैनल पर मौजूद सैल्फी कैमरे की बात की जाए तो यहां गोलेक्सी नोट 10 के दोनों वेरिएंट्स में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जो ऑटोफोकस और 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। 

कैमरे के खास फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की कैमरा एप्प चार लाइव फोकस मोड्स (ब्लर, बिग सर्कल, कलर प्वाइंट और ग्लिच) से लैस है। इसके जरिए आप फोटो के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में भी बदलाव कर सकेंगे। सबसे अनोखे फीचर की बात की जाए तो गैलेक्सी नोट 10 में नया ज़ूम इन माइक मोड दिया गया है। इसके जरिए आप वीडियो में मौज़ूद किसी एक शख्स पर टैप करके उसकी आवाज को वीडियो में इनहांस कर सकते हैं।

PunjabKesari

कनैक्टिविटी फीचर्स

  • कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं।
  • गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। इनमें एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, आरजीबी लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।

गैलेक्सी नोट 10 व नोट 10 प्लस के स्पैसिफिकेशन्स

  Samsung Galaxy Note 10 Samsung Galaxy Note 10 Plus
Display size 6.3-inch AMOLED  6.8-inch AMOLED
Pixel density  401 ppi  498 ppi
Weight  168g 196g
Mobile software  Android 9.0 Pie   Android 9.0 Pie
Camera 12-megapixel (wide-angle), 16-megapixel (ultra-wide angle), 12-megapixel (telephoto) 12-megapixel (wide-angle), 16-megapixel (ultra wide-angle), 12-megapixel (telephoto), 3D depth (HQVGA)
Front-facing camera  10-megapixel  10-megapixel
Video capture 4K 4K
Processor Qualcomm Snapdragon 855 processor, or Samsung Exynos 9825   Qualcomm Snapdragon 855 processor, or Samsung Exynos 9825
Storage  256GB 256GB, 512GB
RAM 8GB   12GB
Expandable storage No  Up to 1TB
Battery 3,500 mAh   4,300 mAh
Fingerprint sensor  In-screen    In-screen  
Connector  USB-C  USB-C
Headphone jack No  No 
Special features  S Pen stylus; Wireless PowerShare; hole punch screen notch; water resistant (IP68) S Pen stylus; Wireless PowerShare; hole punch screen notch; water resistant (IP68)


 


Edited by:Hitesh

Latest News