लांच हुअा Galaxy Note 9 का 'First Snow White' एडिशन

  • लांच हुअा Galaxy Note 9 का 'First Snow White' एडिशन
You Are HereGadgets
Monday, November 26, 2018-12:42 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Galaxy Note 9 स्मार्टफोन का First Snow White' एडिशन लांच कर दिया है। First Snow White Galaxy Note 9 एक्सक्लूसिव ताइवान में उपलब्ध है। इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज 128जीबी दी गई है, जिसकी कीमत NT$ 30,990 (लगभग 70,700 रुपए) है। इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Note 9 के साथ मैचिंग white कलर S Pen को भी उतारा है।

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 फोन में 6.4 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इस फोन की डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर व Exynos 9810 चिपसेट दी गई है। डिवाइस में 128जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन की स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

PunjabKesariवायरलैस चार्जर फ्री
Galaxy Note 9 First Snow White मॉडल को 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर फास्ट वायरलैस चार्जर फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत NT$ 1,190 (लगभग 2,700 रुपए) है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News