एप्पल की राह पर चल पड़ी है सैमसंग, इस स्मार्टफोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर!

  • एप्पल की राह पर चल पड़ी है सैमसंग, इस स्मार्टफोन के साथ नहीं मिलेगा चार्जर!
You Are HereGadgets
Friday, December 11, 2020-11:46 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने आईफोन 12 के साथ चार्जर और ईयरफोन्स नहीं देने का फैसला लिया था और उस समय शाओमी, वनप्लस और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों ने एप्पल का मजाक उड़ाया था। अब खबर है कि सैमसंग भी एप्पल की राह पर चल पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक कई देशों में अब सैमसंग गैलेक्सी S21 बिना चार्जर के ही बेचने वाली है। xda डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में गैलेक्सी S21 की बिक्री अब बिना चार्जर के ही होगी, हालांकि अभी सैमसंग की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। अगर ऐसा होता है तो एप्पल के बाद सैमसंग दूसरी ऐसी कंपनी होगी जो फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं देगी।

आपको बता दें कि सैमसंग ने ही अपने फेसबुक पेज पर बिना चार्जर वाले आईफोन का मजाक उड़ाया था, लेकिन इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था। अब गैलेक्सी एस21 को ब्राजील में तो बिना चार्जर के साथ देखा गया है, लेकिन यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि अन्य देशों में भी सैमसंग बिना चार्जर के साथ ही गैलेक्सी S21 बेचेगी या साथ में चार्जर देगी।


Edited by:Hitesh

Latest News