Friday, February 23, 2018-10:16 PM
जालंधर- दक्षिण कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S7 एज की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने गैलेक्सी S7 के 32 जीबी वेरियंट और 128 जीबी वेरियंट की कीमतो में कटौती की है, जिसमें 32 जीबी वेरिएंट को 35,900 रुपए में और 128 जीबी वेरिएंट की 37,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने अपने S7 एज स्मार्टफोन को मार्च 2016 में भारत में लांच किया था। उस वक्त 32 जीबी वेरियंट की कीमत 56,900 रुपए रखी गई थी।
ये नई कम कीमत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में उपलब्ध है। इसके अलावा बता दें कि लांच के वक्त गैलेक्सी S7 एज एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ओएस पर चलता था लेकिन अब इसमें नॉगट अपडेट आ गया है। वहीं हाल ही में खबर सामने आई है कि सैमसंग इन स्मार्टफोन के लिए 8.0 ओरियो ओएस अपडेट भी जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि सैमसंग अपनी नए स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और S9+ को जल्द ही लांच करने वाली है और इसी कारण कंपनी ने अपने पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S7 एज की कीमत में कटौती की है।