Saturday, February 24, 2018-9:33 AM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले साल OnePlus 5T का Lava Red कलर वेरियंट पेश किया था। वहीं, 22 फरवरी को यह लिमिटेड एडिशन वेरियंट उत्तरी अमेरिका में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। जानकारी के अनुसार भारत में भी यह वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है। इसके आलावा भारत, अमेरिका और कनाडा में OnePlus करो सिर्फ मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि OnePlus 5T को पिछले साल भारत में 2017 में एक सिंगल कलर ऑप्शन-मिडनाइट ब्लैक में लांच किया गया था। स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6-इंच फुल-एचडी+ ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 एसओसी और यह 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है।