10 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ शाओमी Mi LED TV 4

  • 10 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ शाओमी Mi LED TV 4
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-9:37 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने हाल ही में लांच किए अपने नए Mi LED TV 4 को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 22 फरवरी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। रिपोर्ट के मुताबकि, यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 10 सेकेंड में सोल्ड आउट हो गया। 

 

खासियतः

यह दुनिया का सबसे पतला टीवी है। इस टीवी में भी फोन जैसा बेजल (किनारा) नहीं होगा। इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा।

 

कीमतः

39,999 रुपए 

 

Image result for शाओमी Mi LED TV 4 sold out

 

स्पेसिफिकेशंसः

इस एलईडी टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले है। टीवी में एल्यूमिनियम का फ्रेम और स्टैंड है और यह 4.9 एमएम अल्ट्रा थीन है। इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें 2 जीबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा। वहीं कंपनी ने वीडियो कंटेंट के लिए हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव और हंगामा जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप की है। इसमें एक पैचवॉल फीचर है जिसकी मदद से आप वीडियो कंटेंट को टीवी के होम स्क्रीन पर रख सकेंगे।


Latest News