S Pen की सपोर्ट के साथ Samsung भारत लाने वाली है Galaxy Tab S6 Lite, इतनी होगी कीमत

  • S Pen की सपोर्ट के साथ Samsung भारत लाने वाली है Galaxy Tab S6 Lite, इतनी होगी कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, June 6, 2020-9:56 AM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने साल 2020 की शुरुआत में Galaxy Tab S6 Lite को लॉन्च किया था। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते कंपनी इसे अब तक इंडियन मार्केट में उतार नहीं पाई थी, लेकिन अब सैमसंग इंडिया ने नए टैबलेट को ट्विटर अकाउंट पर टीज़ किया है, जिसका सीधा मतलब यह है कि इस टैबलेट को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह टैबलेट Galaxy Tab S6 का अफॉर्डेबल वर्जन होगा।

इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई ओनली वेरियंट की कीमत 2,7799 युआन (करीब 30,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, 128 जीबी LTE वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 36,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है।

 

Samsung Galaxy Tab S6 Lite के स्पैसिपिकेशन्स

डिस्प्ले 10.4 इंच
प्रोसैसर 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 बेस्ड OneUI 2.0
बैटरी 7000mAh
फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल
रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल
सिक्योरिटी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
खास फीचर S-पेन स्टायलस की सपॉर्ट और AKG ड्यूल स्पीकर्स
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और LTE

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News