सैमसंग ने लांच किया Galaxy Watch Active2 का 4G वेरियंट, जानें कीमत

  • सैमसंग ने लांच किया Galaxy Watch Active2 का 4G वेरियंट, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, December 24, 2019-2:34 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपनी लाइनअप को अपडेट करते हुए Galaxy Watch Active2 का 4G वेरियंट भारत में लांच कर दिया है। कम्पनी ने कहा है कि इस वॉच को यूजर्स की 'on the go' जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे अपने फिटनेस गोल्स को सेट कर सकें व दुनिया के साथ जुड़े भी रह सकें। इस वॉच को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स गोल्ड, ब्लैक और सिल्वर में खरीदा जा सकेगा।

कीमत

एज-टू-एज सुपर AMOLED डिस्प्ले वाली Galaxy Watch Active2 4G के 44mm स्टील डायल वेरियंट की कीमत 35,990 रुपये है, वहीं Galaxy Watch 4G के 46 और 42mm मॉडल्स की कीमत 30,990 और 28,490 रुपये रखी गई है।

बेहतरीन बैटरी बैकअप

सैमसंग ने दावा करते हुए कहा है कि इस 4G वॉच का बैटरी बैकअप बहुत बढ़िया है। इसे एक बार फुल चार्ज कर 16 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है।

  • Galaxy Watch Active 2 4G के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें जीपीएस, हार्ट रेट ट्रैकिंग और ऐक्टिविटी मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं व ये सैमसंग के Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। बता दें, यह ई-सिम कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आती है।

Edited by:Hitesh

Latest News