सैमसंग लॉन्च करने वाली है एयरड्रैसर, हैंगर पर कपड़े टांगते ही हो जाएंगे अपने आप साफ

  • सैमसंग लॉन्च करने वाली है एयरड्रैसर, हैंगर पर कपड़े टांगते ही हो जाएंगे अपने आप साफ
You Are HereGadgets
Sunday, December 20, 2020-5:54 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग आपके कपड़ों की देखभाल के लिए स्मार्ट क्लोदिंग केयर सोल्यूशन एयरड्रैसर को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। इस मशीन के जरिए कंज्यूमर्स अपने घरों में बिना किसी मशक्कत के डेली कपड़ों को साफ कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि एयरड्रैसर के इस्तेमाल से कपड़े बिना धोए भी रिफ्रेश और नए दिखेंगे। सैमसंग द्वारा तैयार की गई यह नई मशीन गंदगी और जर्म्स को साफ करने के साथ ही कपड़ों को रिफ्रेश और सैनिटाइज़ भी करती है। यूके में एयरड्रेसर की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार करीब 1 लाख 98 हजार रुपए है। यह मशीन क्रिस्टल मिरर कलर में 23 जनवरी को भारत में लॉन्च की जा सकती है।

PunjabKesari

खासियतों की बात की जाए तो सैमसंग के इस एयरड्रैसर में जैट एयर सिस्टम लगा है, साथ ही इसमें तीन एयर हैंगर्स भी दिए गए हैं। किसी भी तरह के कपड़े जिन्हें आप साफ करना चाहते हैं आप उन्हें हैंगर पर टांग सकते हैं। इसके बाद मशीन खुद-ब-खुद उसे साफ करके रिफ्रैश कर देगी। सैमसंग ने कहा है कि यह मशीन तेज हॉट स्टीम से कपड़ों की बदबू और छिपे जर्म्स का सफाया करती है। यह बेहद कम आवाज और वाइब्रेशन करती है और इसका फायदा उन यूज़र्स को होगा जो इस ड्राई-क्लीनिंग मशीन को घर के अंदर रखना चाहते हैं।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News